पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग, जल्द होगा खुलासा

सोनभद्र(सर्वेश कुमार)- जिले के घोरावल नगर में बर्तन-आभूषण व्यवसायी के साथ एक ठग द्वारा नकली सोने की चेन को असली बताकर 90 हजार रुपये की ठगी के मामले में सोमवार को देर शाम अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि घोरावल नगर के वार्ड नं 6 निवासी जय प्रकाश सेठ ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी आभूषण व बर्तन की दुकान शिवद्वार रोड पर है। बीते शनिवार की शाम एक अज्ञात व्यक्ति एक सिकड़ी व पर्चे के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और इमरजेंसी जरूरत बता कर सोने की चेन बेचने के लिए कहा।उसने हाथ में पर्चे को लिया लेकिन गौर से ध्यान नहीं दिया। उक्त व्यक्ति के द्वारा पास के एक गांव का हाल पता बताने पर विश्वास कर चेन का दाम 90 हजार रुपये उसे दे दिया। रविवार की सुबह आभूषण परखने वाले एक्सपर्ट को जब दुकानदार ने वह सिकड़ी देकर जांच कराई तो पता चला कि चेन नकली है। यह सुनकर दुकानदार अवाक रह गया। बताया कि उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसमें उस व्यक्ति का चेहरा स्प्ष्ट दिखाई पड़ रहा है। उसने दुकान पर आते समय दुकानदार द्वारा पूछे जाने पर अपना नाम अनिल पुत्र राम प्रसाद सिंह बताया था। दुकानदार ने उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताए गए गांव में पड़ताल कराई तो ऐसा कोई व्यक्ति वहाँ नहीं मिला। इस घटना से नगर के व्यवसायियों की नींद उड़ गई है। उक्त सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।उसे गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई हैं और महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं,जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal