मौका मिला तो दुद्धी को जिला बनाने के लिए करूंगी प्रयास: बसंती पनिका
सोनभद्र- जनपद के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बभनी में मंगलवार को कांग्रेस के चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के रसद एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में किसानों को उचित सम्मान दिया गया। उनके धान व गेहूं ₹2500 प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जा रहे हैं। उन्होंने दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार
बसंती पनिका के पक्ष में मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोकप्रिय क्षेत्रीय सांसद रहे रामप्यारे पनिका के सपनों को साकार करने हेतु उनके पत्नी और जिला पंचायत सोनभद्र की अध्यक्ष रही बसंती पनिका को इस क्षेत्र से विजई बनाकर लखनऊ भेजे ताकि आपकी समस्याओं को लेकर वह विधानसभा में आवाज बुलंद कर सकें । वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनिका ने कहा कि यदि दुद्धी विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला और क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे मौका दिया तो हम दुद्धी को जिला बनाने के लिए संघर्ष करेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष हाजी फरीद अहमद, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह , प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा, मुश्ताक अहमद, बृजेश तिवारी, मनोनीत रवि, रामचंद्र पनिका, गंभीरा प्रसाद, ललित गोंड़, रमाशंकर यादव, रुकसार नाज, युनुस खा, सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।