सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा मधुमेह व हृदयाघात मुक्त भारत की परिकल्पना को लेकर एक वृहद सेमिनार का आयोजन लायंस क्लब सभागार में किया गया। इस दौरान वाराणसी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक आशुतोष

मिश्रा डायबिटीज व ग्रंथि रोग विशेषज्ञ और डॉक्टर पल्लवी मिश्रा कार्डियोलॉजिस्ट ने लायन सदस्य व पत्रकारों को अवेयर किया। कुशल चिकित्सकीय टीम द्वारा सैकड़ों लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर समेत कई अन्य बीमारियों की जांच की गई। डॉ मिश्रा ने बताया कि शुगर लाइलाज बीमारी नहीं है।नियमित रूप से योग व्यायाम, भोजन व वाक कर इससे बचा जा सकता है। आगे यह भी कहा कि यदि आप अपने जीवन को

सुधारना चाहते हैं तो एक माह में एक व्यक्ति के ऊपर आधा लीटर से ज्यादा तेल,रिफाइंड, घी सब मिलाकर के प्रयोग नहीं होना चाहिए। इससे ज्यादा तेल घी का प्रयोग करने से शरीर में विविध प्रकार की बीमारियां आती है और डायबिटीज से न बचकर हम लोग इसके जाल में फंसते चले जाते हैं। सलाह देते हुए कहा कि यदि आप योगाभ्यास , नियमित आहार, व्यायाम करते है तो ऐसी बीमारी से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पीडीजी हरीश अग्रवाल,जोन चेयरपर्सन दया सिंह, अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, रमेश जायसवाल, अशोक गुप्ता, राधिका सिंह, परमजीत कौर, पीयूष त्रिपाठी,आशुतोष त्रिपाठी, अभय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal