ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय मां वैष्णो धर्मशाला पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों की बैठक संपन्न हुआ बैठक में युग निर्माण योजना के विस्तार ब्लॉक स्तर पर, गांव गांव में प्रज्ञा मंडलों का गठन, युवा मंडल तथा महिला मंडल के गठन कराए जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित परिजनों द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार से आए व्यक्तिगत विवरण पत्रक भी भरवाया गया बैठक को गायत्री परिवार के वरिष्ठ

परिजन शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा ने संबोधन करते हुए परिजनों को अपने-अपने क्षेत्र में युग निर्माण योजना के कार्यों को विस्तार देने की अपील किया उन्होंने अपने अपने घरों में नियमित गायत्री महामंत्र का जाप, गायत्री मंत्र का मंत्र लेखन, दीप यज्ञ तथा हवन यज्ञ कराने पर भी चर्चा किया गांव में समूह के माध्यम से चलकर एक तैयारी के साथ प्रचार प्रसार कर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कर युग निर्माण योजना का सामूहिक विस्तार करने पर विचार किए। बैठक में सोमनाथ सिंह, हुलास प्रसाद यादव, राजकुमार बाबाजी, हर्षित कुमार, सियाराम गुप्ता, राजेश केसरी, उमेश जायसवाल, डॉक्टर रूपनारायण, उदय लाल कुशवाहा, महेश कुशवाहा, जगदीश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal