सोनभद्र- कोतवाली राबर्ट्सगंज के अन्तर्गत ग्राम देवरी खुर्द निवासी आलोक पति तिवारी के कुएं में लगा पम्पसेट को चोरी कर चोर रफूचक्कर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार आलोक पति तिवारी पुत्र राजेश पति तिवारी निवासी- ग्राम देवरी खुर्द, थाना- राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ने थाना रावर्टसगंज में तहरीर देकर अवगत कराया है की मैं

आलोक पति तिवारी पुत्र राजेश पति तिवारी निवासी ग्राम देवरी खुद- पो० ओइनी मिश्र, थाना- राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र का रहने वाला हूँ। मैं अपने खेत पर फसल की सिचाई हेतु पम्पसेट अपने कुए पर लगाया था जब मैं आज सुबह खेत पर घूमने गया तो देखा की हमारा पम्पसेट गायब हो गया है और

उसमे लगा सेक्सन पाइप उसी तरह कुए में लटका हुआ है। यह चोरी रात्री में हुआ क्योकिं जब हमारे पापा कल रात्री 8 बजे तक गये थे तो वहा पर इंजन पम्पसेट में लगा हुआ था। रविवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इस मामले की जाँच कराकर चोरो को पकड़कर आवश्यक कार्यवाही कर हमारा पम्पसेट दिलवाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal