विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- डीहवार बाबा की नगरी विंढमगंज थाना के समीप स्थित राम मंदिर के प्रांगण में बाबा डिहवार के मंदिर के बगल में भव्य मण्डप निर्माण पूर्ण होते ही दिन गुरुवार से ही अखंडकीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे के कार्यक्रम में विंढमगंज के आस-पास के गांव के सभी लोग शामिल हुए और महाप्रसाद को श्रद्धा पूर्वक से ग्रहण किया, वहां पर उपस्थित बाबा मनमोहन दास ब्रह्मचारी वेद मोहनदास एवं राम मंदिर के पुजारी हृदानंद दुबे ने बताया की इस मंडप और इसमें कमरे जो निर्माण हुआ हैं लखन लाल जायसवाल की पत्नी के याद में निर्मित स्मृति शेष के रूप में शकुंतला देवी निवासी ग्राम बूटबेढ़वा विंढमगंज के याद में
निर्माण कराया गया। यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन पप्पू जायसवाल पुत्र लखन लाल जायसवाल के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है इस आयोजन में विंढमगंज के सभी नागरिक एवं क्षेत्र के उपस्थित जनता मौजूद रही। इस मौके पर पप्पू जायसवाल, लखन लाल जायसवाल, आनंद जायसवाल, मुन्ना केसरी, राकेश कुमार एडवोकेट, उदय जायसवाल, अजीत जायसवाल, रविंद्र नाथ जायसवाल, राजकुमार केसरी, जगत नारायण जायसवालल व महिलाएं शामिल रही। इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यकर्ता एवं गांव के अन्य लोग भी शामिल रहे। वेद मोहनदास ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में इस मंडप एवं कमरे एवं भंडारे के आयोजन में विशेष योगदान रहा।