विधानसभा चुनाव- नामांकन प्रक्रिया शुरू

चारों विधानसभाओं के अट्ठारह लोगों ने खरीदें नामांकन पत्र

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संचालन व्यवस्था का लिया जायजा, दिए निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन गुरुवार को चारों विधान सभाओं के कुल 18 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। जिलाधिकारी टीके शिबू ने विधान सभावार बनाये गये नामांकन कक्षों का गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम 400-विधानसभा घोरावल नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार से उम्मीदरवारों द्वारा लिये गये नामांकन पत्र के सम्बन्ध में जानकारी ली। बताया कि प्रथम दिन उम्मदीवारों द्वारा 10 नामांकन पत्र लिया गया। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी

राबर्ट्सगंज राजेश कुमार सिंह द्वारा 04, उप जिलाधिकारी ओबरा जैनेन्द्र सिंह द्वारा 02, उप जिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद तिवारी द्वारा 02 नामांकन पत्र उम्मदीवारों को दिये गयें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के सीसीटीवी कैमरे के संचालन व्यवस्था व कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई,सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाये गये बैरेकेटिंग व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से न होने पर नाजिर कलेक्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। नामांकन कक्षों के बाहर लगे सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों से भी जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। बताया कि गुरुवार को किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »