ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में आज सुबह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार के द्वारा मनमानी रवैये से आक्रोशित कार्ड धारकों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित मुड़ीसेमर ग्राम पंचायत में आज सुबह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार के द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी को लेकर कार्ड धारकों ने दुकान पर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा के दौरान कार्ड धारको मालो देवी, अंजनी देवी, मनराजी देवी, डोमनी देवी, मनोज पासवान, श्रवण कुमार, उपेंद्र कुमार, दया पासवान, राधेश्याम, अर्जुन सिंह, रधु कुशवाहा, बनवारी प्रसाद ने कहा कि कोटेदार के मनमानी इतनी बढ़ गई है कि मशीन में अंगूठा लगाने के बाद भी

खाद्यान्न नहीं देता तथा पांच यूनिट का खाद्यान्न 25 किलो का होता है तो 20 किलो ही देता यहां तक की स्वैप मशीन से निकलने वाला पर्ची भी हम लोगों को नहीं देता है तथा कहता है कि पेपर खत्म हो गया। मौके पर अगर हम ग्रामीण कार्ड लेकर अंगूठा लगाने आते हैं तो यह कह देता है कि अभी सर्वर डाउन है और बाद में लगवा कर कहता है गल्ला अभी नहीं बचा है अगले माह में दूंगा पुनः अगले माह पिछले माह का गल्ला नहीं देता व वर्तमान का गल्ला देकर भगा देता है तथा कहता है कि जहां जाना है जाओ जो नियम है उसी के अनुसार हम गल्ला वितरण करेंगे। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरजू यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान ने सारे मामले को जाना तथा खाद्यान्न वितरण कर रहने वाले कोटेदार को कड़ी फटकार लगाई तथा कहा कि आप कार्डधारकों के साथ गड़बड़ी कर रहे हैं मनमानी रवैया जो अपनाए हुए हैं यह अब नहीं चलेगा आपको तरीके से कार्ड धारकों का खाद्यान्न वितरण करना होगा तथा स्वैप मशीन से निकलने वाले पर्चे भी आपको कार्ड धारक को देना होगा साथ ही साथ स्वैप मशीन से निकलने वाले पर्चे में जितना गल्ला आवंटित है उतना गल्ला हर माह देना ही है तब जाकर मामला शांत हुआ। वही डीलर संगीता देवी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सरकारी सस्ते गल्ले को पांच दिन ही बांटना है इसमें भी कभी-कभी सर्वर डाउन रहता है तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है व कुछ लोग बेवजह झगड़ा की नियत से आते हैं और विवाद करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal