
प्रयागराज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री मंगलवार को समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया को जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक कक्षों में फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी को भी देखा तथा सम्बंधित सभी आर0ओ0 को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग की गाइल लाइन के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटल प्रभारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय की साफ-सफाई तथा फाइलों का रख-रखाव को दुरूस्त रखा जाये। उन्होंने कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal