सोनभद्र- भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय में शुक्रवार शाम को सीएमडी एनसीएल भोला सिंह एवं कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीणा ने जनहित से जुड़े मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता की l बैठक के दौरान पर्यावरण संरक्षण , भू-अर्जन, कोल कोरिडोर के निर्माण , सड़कों के उन्नतीकरण,सिंगरौली परिक्षेत्र में इको पर्यटन को बढ़ावा देने जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई ।

इस दौरान निदेशक(तकनीकी/संचालन),एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (वित्त एवं कार्मिक), एनसीएल राम नारायण दुबे , निदेशक(परियोजना एवं योजना), एनसीएल एस एस सिन्हा , नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह सहित जिला प्रशासन व एनसीएल के शीर्ष अधिकारी गण उपस्थित रहे । बैठक के दौरान एनसीएल ने पर्यावरण संरक्षण , भूमि अधिग्रहण , रोज़गार , कौशल विकास , सीएसआर व एनसीएल परिक्षेत्र में बुनियादी ढाँचे के विकास की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और साथ ही भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा की । इस दौरान एनसीएल द्वारा बनवाई जा रही सड़कों , कोयला परिवहन के लिए बनवाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग व आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता की दिशा में किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा हुई । गौरतलब है कि एनसीएल ने पर्यावरण, सामाजिक उत्थान, स्वच्छ ऊर्जा, व कंपनी के दीर्घकालीन विकास से जुड़े विषयों पर कार्य करने के लिए एक सतत विकास सेल की स्थापना की है । कंपनी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ मिलकर शोध एवम विकास को बढ़ावा दे रही है जिससे सिंगरौली क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal