बसंत पंचमी के अवसर पर स्मारिका परिपत्र एवं फार्म प्रारुप का हुआ आगाज
सत्यदेव पांडे
चोपन-सोनभद्र- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शनिवार को शक्तिपीठ धाम मां वैष्णो देवी मंदिर अग्रसेन नगर, डाला में अग्रवाल समाज के विशिष्ट जनों की उपस्थिति में अग्रवंश स्मारिका के प्रकाशन की कार्ययोजना का श्रीगणेश किया गया। इस अवसर पर स्मारिका के परिपत्र एवं फार्म के आनलाइन लिंक एवं आफलाइन प्रारुप का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के संदर्भ में मंदिर समिति के कार्यालय में हुई एक संक्षिप्त बैठक में अग्रवंश स्मारिका के संपादक संजय जैन एवं सहयोगी नरेश अग्रवाल ने पत्रिका के प्रकाशन की आवश्यकता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्मारिका में सोनभद्र एवं सिंगरौली जिले के समस्त अग्रवाल परिवारों का परिचय, समाज में उनके अनुकरणीय योगदान एवं सेवा कार्यों का
विस्तृत विवरण सहित अनेक उपयोगी महत्वपूर्ण रोचक जानकारियों का समावेश किया जाएगा जिससे यह पत्रिका बहु उपयोगी एवं संग्रहणीय बन सके। स्मारिका में समाज का एक भी परिवार न छूटे इसके लिए हम सभी अग्रवाल बंधुओं को महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना होगा।
इस अवसर पर मंदिर समिति के संरक्षक श्री वेद प्रकाश गर्ग, सुभाष मित्तल, राज कुमार गोयल, राजेंद्र गर्ग, विकास बंसल, राकेश गोयल, अनिल जिंदल, नवनीत अग्रवाल, सुभाष बंसल, सतपाल मंगला,राजेश जिंदल राजू,शुभम अग्रवाल, प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया एवं अन्य उपस्थित रहे।