हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निशुल्क किया गया मोतियाबिंद चेकअप और ऑपरेशन

संवाददाता- ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिवही में स्थित हिंडालको के सौजन्य से परिवार कल्याण केंद्र पर आज दर्जनों गांव के ग्रामीणों का मोतियाबिंद चेकअप करने के पश्चात 39 मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क सफल ऑपरेशन डॉ अजीत मिश्रा के द्वारा किया गया।
रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घिवही ग्राम पंचायत में हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से निर्मित परिवार कल्याण केंद्र पर आज पूर्व सूचना के आधार पर केंद्र से लगे ग्राम पंचायत घिवही ,जोरूखाड, केवाल, कोलिनडूबा, हरनाकछार, मूडिसेमर, सलैयाडिह, बुटबेढवा, धरतीडोलवा, धूमा, मेदनीखाण, सुखडा सहित कई गांव के ग्रामीणों का आज निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से होना था जिसमें आज 75 मरीजों ने पंजीकरण

कराया। मौके पर आए डॉ अजीत मिश्रा, डॉ मनोज तिवारी ने पंजीकृत 75 मरीजों का मोतियाबिंद चेकअप किया जिसमें उन 39 मरीजों का मोतियाबिंद होना पाया गया तथा इनका निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीण विकास विभाग हिंडाल्को के मुख्य ब्लॉक संयोजक व प्रधान संघ दुद्धी के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि समय-समय पर हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब जनता का उनके बीमारियों का निःशुल्क इलाज व ऑपरेशन कराया जाता है इसी कड़ी में आज 39 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन हिंडालको से आए कुशल डॉ अजीत मिश्रा, मनोज तिवारी के द्वारा किया गया। इस मौके पर लैब टेक्नीशियन संजय रुनथला हिंडाल्को के आरडीओ राजेश सिंह कार्यकर्ता सोमारू गोंड, विजय गोंड, विजय शंकर यादव ,संजय चौरसिया इत्यादि लोग मौजूद थे।

Translate »