दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड वार्ड नं 02 में गुरुवार की रात्रि एक युवक का शव फंदे से लटकता मिलने की सूचना से हड़कंप मच गई। परिजनों को जैसे ही फंदे पर लटकने की सूचना मिली तो कोहराम मच गया आस-पास के रहवासियों ने बताया कि बीती रात्रि करीब 3 बजे शोर गुल की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा होकर जब देखने गए तो अवाक हो गए। घटना की सूचना 112 के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने फंदे से लटके युवक रविन्द्र दुबे उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद दुबे कस्बा निवासी वार्ड नं 2 का शव उतरवाकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेजकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal