
चंदौली जिले की चंदासी मंडी कोयले की कालाबाजारी को लेकर हमेशा से जांच के दायरे में रही है। एक बार फिर से लिंकेज कोयले में कालाबाजारी को लेकर एसआईबी की टीम ने मंडी में एक कोल व्यवसायी के यहां छापेमारी की। चर्चा है कि दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने पर टीम पूछताछ के लिए दो लोगों को अपने साथ ले गई। टीम की छापेमारी के चलते बुधवार को मंडी में सन्नाटा पसरा रहा। आपको बता दें कि कोलयरी से निकलने वाले लिंकेज कोयले के मामले में बड़े पैैमाने पर टैक्स की चोरी की होती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal