प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वर्चुअल माध्यम से जनपद के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं ने संबोधन को सुना-

वरुण त्रिपाठी की रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के द्वारा आयोजित जनपद के चारों विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल माध्यम से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को सुना-
राबर्ट्सगंज विधानसभा के रामलीला मैदान राबर्ट्सगंज में भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी के मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी की बातो को सुना ।
बजट में देश को आधुनिकता की दिशा में बढ़ाने के कई कदम
आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था कार्यक्रम में बोले पीएम
आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो – प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। बजट को लेकर आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर बोल रहे थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरे विश्व युद्ध के बाद पूरी दुनिया में बड़े बदलाव हुए थे, एक नया वर्ल्ड ऑर्डर आया था, उसी तरह कोरोना के बाद भी चीजों के पूरी तरह से बदलने की संभावना है. एक नए वर्ल्ड ऑर्डर के संकेत मिल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आगे जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले थी।
पीएम ने इस दौरान बजट के फैसलों की भी सराहना की और कहा कि बजट के फैसले भारत को आधुनिकता के रास्ते पर ले जाने वाले हैं।
प्रधानमंत्री जी ने इस दौरान कहा कि जरूरी है कि यह समय नए संकल्पों की सिद्धि बने। यह बहुत जरूरी है कि आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो.।
उन्होंने कहा कि कल निर्मला जी ने जो बजट पेश किया है, उसका स्वागत हुआ है। इस बजट में आधुनिकता की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। सात वर्षों में जो फैसले लिए गए, नीतियां बनीं, पहले की नीतियों की गलतियां सुधारी गईं, उसकी वजह से आज अर्थव्यस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है।
पीएम ने अपनी सरकार की योजनाओं और नीतियों पर कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब – करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्ष में दिए गए हैं। अब करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। इसमें से करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन जल जीवन मिशन के तहत पिछले 2 वर्षों में दिए गए हैं। बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पानी का कनेक्शन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जो गरीब थे झोपड़पट्टी में रहते थे,अब उनके पास अपना घर है। पहले के मुकाबले इन घरों के लिए राशि भी बढ़ाई और घरों का साइज भी बढ़ाया है ताकि बच्चों को पढ़ाई के लिए जगह मिल जाए। बड़ी बात ये भी है कि इसमें से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर है यानी हमने महिलाओं को घर की मालकिन बनाया।
काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने कहा कि कल का बजट दलितो शोषितो, अनुसूचित जनजाति के व समग्र विकास के लिए बजट आया है हमारे किसान भाई 85 प्रतिशत छोटे किसान है उनकी चिन्ता पंजाब मे बैठे हुए जो बडे किसान है जो उनकी चिन्ता नही करते है ऐसे किसानो के जो छोटे छोटे किसान है उनकी चिन्ता करने का काम यह बजट मे किया गया है। इस बजट में 68 हजार करोड किसान सम्मान निधि के लिए लाया गया ।
इस मौके पर जिला प्रभारी अशोक चौरसिया,भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, अशोक मिश्रा, बालेन्दुमणी तिवारी, रतन लाल गर्ग, आलोक सिंह, अजीत रावत, रमेश पटेल, रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता,अमरेश पटेल, अभिषेक सिंह चन्देल, शिवकुमार गुप्ता, उदयनाथ मौर्य, कुसुम शर्मा, चुर्क चेयरमैन गीता देवी, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, पुष्पा सिंह, बलराम सोनी, महेन्द्र पाण्डेय, सुनिल जायसवाल, दीपक दूबे, महेश्वर खरवार, राजबहादुर सिंह, नार सिंह पटेल, पप्पू दूबे, सुमन केशरी, अमरेश चेरो, यादवेन्द्र द्विवेदी, अनुपम तिवारी, अभिषेक गुप्ता, सुनिल सिंह सहित सैकडों कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की बातो को सुना।

Translate »