मनाया गया बर्ड वाचिंग दिवस

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत आज बर्ड वाचिंग दिवस वन रेंजर पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मी व स्थानीय संभ्रांत जनों के बीच सततवाहिनी नदी के तट पर मनाया गया। आज 2 फरवरी को विश्व बर्ड वाचिंग दिवस मनाया जाना सुनिश्चित था वन रेंज विंढमगंज ऑफिस से सटा निरंतर बहने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर बने चेक डैम में पक्षियों व जलीय जंतुओं का आना-जाना बना रहता है जिसके मद्देनजर उक्त स्थल पर आज वन रेंजर पंकज कुमार सिंह ने

शासन की मंशा के अनुरूप मौजूद वन कर्मी व संभ्रांत ग्रामीणों के बीच बर्ड वाचिंग दिवस मनाने के दौरान कहा कि प्रकृति को सुव्यवस्थित व संरक्षित करने के लिए हम सभी लोगों को कुदरत के द्वारा दिए गए जीव जंतुओं की रक्षा करना इन्हें बचाना तथा समय-समय पर दाना व पानी भी अपने सहयोग से करना चाहिए प्रकृति के यह अनमोल धरोहर है। इन पक्षियों व जलीय जंतुओं को बचाने से प्रदूषण में भी रोकथाम इनके द्वारा की जाती है वर्तमान समय में जहां हम सभी लोग नित्य प्रतिदिन प्रगति व विकास के मार्ग पर बढ़ते चले जा रहे हैं और इन पक्षियों व जलीय जंतुओं के विचरण करने की जगह को भी समाप्त करते चले जा रहे हैं जिसके कारण दिन प्रतिदिन

प्रदूषण बढ़ती जा रही है हम सभी लोग इस प्रदूषण की मार को झेलने के लिए मजबूर हैं इसलिए शासन की मंशा के अनुरूप 2 फरवरी को पूरे विश्व में बर्ड वाचिंग दिवस मनाया जाना सुनिश्चित है पक्षियों की देखभाल उनकी संरक्षण करना हम सभी इंसानों का परम कर्तव्य है इन के जीवित रहने से प्रकृति का संतुलन बनी रहेगी आज हम सभी लोग इस सततवाहिनी नदी के तट पर बने चेक डैम पर आने जाने वाले पक्षियों व जलीय जंतुओं के समक्ष यह संकल्प लेंगे कि आज से हम सभी लोग पक्षियों व जलीय जंतुओं को कभी नहीं मारेंगे तथा इनका संरक्षण करेंगे। इस मौके पर वन दरोगा दिलीप सिंह वनरक्षक सूबेदार प्रसाद भार्गव, अवधेश कुमार, सुनील कुमार व सुखाडी प्रसाद, हरिचरण, देवचंद, सभाशंकर दुबे, मल्लू प्रसाद, बलबीर सिंह एवं वन कर्मी तथा स्थानीय अस्तर पर बच्चे व सम्मानित ग्रामीण जनता मौजूद थे।

Translate »