एनसीएल में जनवरी माह में सेवानिवृत्त हुए 110 कर्मियों का हुआ अभिनंदन

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से जनवरी माह के अंत में 110 कर्मी सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त कर्मियों में एनसीएल मुख्यालय से श्री रमेश कुमार मिश्रा,मुख्य प्रबन्धक(उत्खनन), श्री अशोक कुमार तिवारी, वरिष्ठ अनुवादक-राज भाषा, श्री हरि नन्दन सिंह, वरीय निजी सहायक ग्रेड ए-1 तथा श्री भगवान कोल- दफ्तरी शामिल रहे ।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों को भविष्य में स्वस्थ व सुखद जीवन की शुभकामनाएँ दीं और सभी से अपनी रुचि के किसी न किसी काम को करने की सलाह दी | श्री सिंह ने कहा कि इतने अनुभवी कर्मियों के जाने से कंपनी को अपूरणीय क्षति होती है जिसकी भरपाई करना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है | श्री सिंह ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों को भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया |

इस दौरान एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक ) श्री आर एन दुबे ने कहा कि आपकी मेहनत एवं कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते कंपनी इस ऊंचाई तक पहुँची है और आपके अनुभव की भरपाई करना बेहद कठिन कार्य है | श्री दुबे ने कहा कि आप लोगों ने कंपनी को अपना समझ कर , अपने काम को पूरे गर्व के साथ किया है जो सभी के लिए अनुकरणीय है | श्री दुबे ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों को जीवन की अगली पारी में सपरिवार आनंदित रहने की शुभकामनायें दीं |

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने कहा कि इतने अनुभवी कर्मियों का सेवा निवृत्त होना हम सभी को खलता है और यह कंपनी के लिए बड़ी क्षति है | श्री सिन्हा ने कहा कि हमारे सभी सेवानिवृत्त साथियों ने अपनी प्रतिभा एवं क्षमताओं से कंपनी को आगे बढ़ाया है | श्री सिन्हा ने सभी के बेहतर स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना की |

कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त हो रहे सभी कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को साझा किया |

गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |

Translate »