शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)- एसडीएम घोरावल रमेश कुमार ने गोवंश आश्रय केंद्र केवली का निरीक्षण किया व आश्रय स्थल में साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं होने पर फटकार लगाई। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को दो दिवस के

अंदर सफाई करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ जो कंपोस्ट पिट बनाए गए हैं, उनको गोबर से भरकर खाद तैयार करने तथा बाड़ के किनारे- किनारे नेपियर घास लगाने तथा हरी घास के लिए चारे वाली फसल की बुवाई कराने के निर्देश दिया। पानी निकासी का कार्य चलते देख उसको शीघ्र पूर्ण कराने

तथा केंद्र पर आने वाले गोवंश की उचित रूप से देखभाल करने के निर्देश दिए गए हैं। पशुओं की देखभाल के लिए ऐसे लोगों की ड्यूटी लगाने आदेश दिए गए हैं जो जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य करें और आश्रय स्थल में साफ-सुथरा रखें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal