
सोनभद्र।जनपद में मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर खान अधिकारी जेपी द्विवेदी मय टीम चोपन थाना क्षेत्र स्थित महल पुर भगवा साइड पर खनन कार्य मे लगी 9 पोकलैन मशीनों को किया सीज।जिससे खनन व्यवसायियों में हड़कम्प मच गया।वही खान अधिकारी ने बताया कि मशीनों को सीज कर नापी की जा रही है इस वावत किसी दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal