सोनभद्र- जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए 24 घंटे की रिपोर्ट में एक वृद्ध समेत दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई। तीसरी लहर में इसको मिलाकर अब तक कुल चार लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसके पूर्व भी दो लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट में जनपद में कुल 58 कोरोना संक्रमित पाए गये। इस तरह एक्टिव मरीजों की संख्या 400 पार हो गई है। जबकि दो लोगें की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो चतरा ब्लाक के रामगढ़ क्षेत्र में एक 70 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनको एक सप्ताह पूर्व एल-टू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए वाराणसी रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। दूसरा मामले में राबर्ट्सगंज ब्लाक के क्षेत्र के एक 25 वर्षीय युवक करीब दो महीने से बीमार चल रहा था। उसका उपचार वाराणसी के एक हास्पिटल में चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व उसकी जांच हुई थी तो वह संक्रमित पाया गया था। इसी बीच उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तीसरी लहर पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ही दिन दो संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है। हालांकि इसके पूर्व भी दो अलग-अलग दिनों में कोन व रेणुकूट क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस तरह तीसरी लहर से मरने वालों की संख्या कुल चार हो गई है। विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में म्योरपुर ब्लाक में संक्रमितों के मिलने में कमी आई है, जबकि चोपन में संक्रमित मिलने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में चोपन ब्लाक में 11 संक्रमित मिले हैं। इसके बाद राबर्ट्सगंज में 08 संक्रमित पाए गए हैं। म्योरपुर में 21, दुद्धी मे 3 व घोरावल में 09 व नगवां व बभनी ब्लाक में एक- एक, चतरा मे 4 कोरोना संक्रमित पाए गए। इधर पिछले कई दिनों से संक्रमितों के मिलने में कमी आई वहीं स्वस्थ्य दर भी काफी बेहतर हुई है। लेकिन दो संक्रमितों की मौत से एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal