
सोनभद्र।अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय विनोद कुमार ने विधान सभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पिपरी सर्किल के अंतर्गत अनपरा शक्तिनगर थाना क्षेत्र से सटी सीमा मध्यप्रदेश का स्थलीय निरीक्षण किया वही अपने मातहतों को निर्देशित करते हुये कहा कि वार्डर पर सघन निगरानी रखी जायेगी ताकि मतदान के दिन शांतिपूर्ण ढंग से लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करे।किसी भी अवांछनीय तत्व को चुनाव के दैरान गड़बड़ी पहुचाने पर बक्शा नही जाएगा।अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज अनपरा थाने का भी निरीक्षण किया गया।साथ ही साथ एसआईटी टीम ने आज अनपरा थाने में कोयला चोरी के सम्बंध जांच की जिसमे एनसीएल प्रबंधन ,बन विभाग से जानकारी हासिल की।इस अवसर सीओ पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल ,एसओ चोपन,चौकी इंचार्ज डाला,एसओ अनपरा मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal