चोपन सोनभद्र स्थानीय पुलिस बिगत एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कालाबाजारी के डीजल चोरी जा पर्दाफाश करने में जहां सफलता हासिल की है वही एक हजार लीटर चोरी के डीजल सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक बिगत बिगत दिनों मुखबीर से सूचना मिली की तिलगूडवा के आसपास के सूनसान इलाके में टैंकरों से डीजल निकालने का कार्य हो रहा है । बताया जाता है कि सूचना को गम्भीरता से लेते हुए जब पुलिस ने अपने को इस मिशन में लगाया तो बड़े रैकेट का खुलासा हो गया । पुलिस ने टैंकर से पिकप पर लादकर बालू खदान को ये डीजल कम दामो में बेचने को जा ही रही थी कि डाला के आगे पहले से तैनात पुलिस टीम ने गाड़ी धर दबोचा । रात के अंधेरे का फायदा लेकर वाहन में सवार भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के कड़े दबाव के चलते डीजल तस्कर पकड़े गए । पकड़े गए लोगो मे मनोज कुमार चौबे पुत्र तहसीलदार चौबे निवासी घोरिया तथा रामाश्रय सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह के रूप में हुई है । पुलिस ने पूरे मामले को जिला पूर्ति अधिकारी को बताते हुए जिला प्रशासन से सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर गिरफ्तार लोगो के खिलाफ 3/7 के तहत आवश्यक वस्तू अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लोगो को जेल भेज दिया है ।