
अक्जूलरी पावर व वाटर, संस्थान की स्थापना से अब तक का सबसे कम खपत.. के.पी.यादव
रेनुसागर।रेणुसागर पावर डिवीजन, रेणुसागर स्थित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज प्रागंण में आयोजित 73वें गणतन्त्र दिवस समारोह में भारत माता के वीर अमर शहीदों को नमन व स्मरण करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि रेणुसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी. यादव, ने ध्वजारोहण किया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात् सुरक्षा कर्मियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी ।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कालेज प्रागंण में उपस्थित सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कठिन एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी संस्थान ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। अभी तक का रिकार्ड न्यूनतम् अक्जूलरी पावर की खपत 7.99 प्रतिशत तथा र वाटर की खपत 2.41 लीटर /किलोवाट रहा जो कि संस्थान की स्थापना से अब तक का सबसे कम खपत है। इसके अतिरिक्त ज्ळरु 3 की सफलतापूर्वक रिवैम्पिंग किया गया जिससे उर्जा खपत एवं कार्बन उत्सर्जन में कमी आयी। इसी तरह ज्ळरु 4ए9 एवं 10 का वर्ष 2023 के अन्त तक रिवैम्पिग का कार्य पूरा करने का योजना बनायी गयी, प्ैव्.50001रू2018 म्दमतहल डंदंहमउमदज ैलेजमउे ;म्दडैद्ध का डध्ेण् क्छट द्वारा ब्म्त्ज्प्थ्प्ब्।ज् का नवीनीकरण एवं रेनूसागर ऐश डाइक पर 2.3 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट को सफलता पूर्वक स्थापित किया गया पूरा संस्थान इस उपलब्धियों पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हॅू। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि बदलते हुए परिवेश में तकनीकी बदलाव एवं सुधार स्वाभाविक है, इसके लिये हमारा संस्थान पूरी तरह से सक्षम है, संस्थान पर्यावरण के प्रति सजग है, संस्थान की सुरक्षा के प्रति पूर्ण सजग रहकर जीरो हार्म के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सभी प्रयत्नाील हैं तथा कार्य-क्षेत्र के साथ साथ अपनी जीवनौली में भी गुणात्मक परिवर्तन करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं । मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि हमारा संस्थान सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आस-पास एवं दूर-दराज के अभावग्रस्त गाँवों में ग्रामीणों के उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्र्र्र्र्रम में दिशिता महिला मण्डल द्वारा भी समय समय पर उल्लेखनीय कार्य किये जाते हैं, मैं सभीे को इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाऐं देता हूॅ। अन्त में मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे संस्थान द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो हेतु विभिन्न अवार्ड प्राप्त हुए है । इसी कड़ी में संस्थान में कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्याें के लिये पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन पूनम तिवारी तथा कार्यक्रम का समापन शैलेश विक्रम सिंह, प्रमुख (मा0सं0) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू यादव विभा शैलेश सिंह, संजय कुमार सिंह, शैलेश सिंह, सुदिप्ता नायक, परेश ढोले, मनु अरोरा, कुमार हर्षवर्धन, राम जतन गुप्ता मनीष सिंह, राजेश सैनी, कैप्टन रोहित देव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व मान्यता प्राप्त श्रम संगठनों के पदाधिकारी व विद्यालयों के प्राचार्य, अध्यापकगण उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal