सादगी से मनाया गया 73वाँ गणतंत्र दिवस

गुरमा-सोनभद्र : जय प्रकाश सेवा संस्थान द्वारा संचालित जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड प्रोटोकॉल के साथ 73वाँ गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। ध्वजारोहण तथा परेड का निरीक्षण जे सी आई सी चुर्क के उपाध्यक्ष आर एन यादव ने किया। संविधान की प्रस्तावना की शपथ लेने के बाद अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जाने वाले 73वें गणतंत्र

दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “भारत विश्व का विशालतम गणतंत्र एवं प्रजातांत्रिक देश होने के साथ-साथ चौथी महाशक्ति भी है। आज कोरोना महामारी से सारा विश्व आक्रांत है फिर भी सरकार और जनता के सहयोग से हम इस महामारी को मात देने में सफल रहे हैं। हमें अपने नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारी को सुनिश्चित करते हुए निरंतर अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहना चाहिए।” मुख्य अतिथि के संबोधन के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने उपस्थित

अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कोविड नियमों का पालन करने को कहा। इस अवसर पर जे सी आई सी के स्टेट इंचार्ज रणधीर सिंह,पुलिस चौकी इंचार्ज गुरमा राजेश कुमार सिंह, सर्वेश यादव, सुरक्षाधिकारी जे पी मिश्र, अभिभावकगण सहित समस्त शिक्षकगण एवं चयनित विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कक्षा 12 की छात्रा साक्षी मिश्रा ने किया।

Translate »