समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र | दुद्धी में विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मतदाताओं सहित सरकारी कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई ,वहीं पुलिस ने भी गांव गांव जाकर मतदान हेतु जागरूकता फैलाई ,स्थानीय तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने तहसील के समस्त कर्मियों सहित राजस्वकर्मियों को आगामी लोकतंत्र का पर्व में बढ़ चढ़कर मतदान करने की शपथ दिलाई साथ ही गांव में मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का भी दायित्व राजस्वकर्मियों को सौंपा|
उन्होंने कहा कि जागरूकता में यह बात आम जनमानस को जरूर पहुँचाये की मतदाता किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचे और पूरे निर्भीकता के साथ मतदान करें | उधर कोतवाल राघवेंद्र सिंह ने धनौरा गांव पहुँच कर वार्ड नं 5 में ग्रामीणों को मतदान के लिए शपथ दिलाई ,उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आकर निर्भीकता पूर्वक मतदान करें और अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में योगदान दे, अगर कोई मतदान करने में आपको डराता धमकाता है और अपने पक्ष में मतदान करने का दवाब बनाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे जिससे पुलिस संबंधित के ऊपर कार्रवाई सके ,इस दौरान कोतवाली के एसआई विमिलेश सिंह के साथ अधिवक्ता विक्की तिवारी मौजूद रहें|वहीं प्राथमिक विद्यालय मल्देवा में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्राम के सचिव राघवेंद्र सिंह से शपथ दिलाई ,इस मौके पर सहायक अध्यापिका खुशबु रानी ,कु पूनम ,सुलताना रजिया ,शिक्षामित्र नरेंद्र कुमार मौजूद रहें|