वकीलों की बेटियों की शादी के लिए कन्यादान योजना जरूरी: हरिशंकर सिंह
डीबीए पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह संपन्न फोटो: सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने कहा कि सही मायने में यदि न्याय चाहिए तो इसके लिए बार-बेंच का सामंजस्य बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने के समय यह बताया गया था कि नक्सल प्रभावित जिला सोनभद्र है। यहां पर काम करना आसान नहीं होगा, लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि यहां कार्य करना बहुत ही अच्छा है। यहां बहुत ही शांति है। हड़ताल के बावजूद भी यहां कार्य होता है, कोई भी रोक नहीं रहती है। जबकि अन्य जिलों में इसके विपरीत कार्य होता है। कहा कि अगर सहयोग की भावना से कार्य होगा तो लोगों को सुलभ न्याय जरूर मिलेगी। कहा कि अगर किसी कनिष्ठ न्यायिक अधिकारियों से कोई गलती हो जाए तो उसकी जानकारी उन्हें दें, ताकि सुलझाने का काम किया जा सके। अनुभव की कमी की वजह से गलती हो जाती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता सम्मान का भूखा है। अगर उसकी मांग को मान लिया जाए तो हड़ताल की जरूरत ही नही है। कहा कि आयुष्मान योजना में सभी को हक़ मिलना चाहिए, लेकिन अधिवक्ताओं को उससे बंचित किया गया है। जबकि अधिवक्ताओं की बेटियों की शादी के लिए कन्यादान योजना लागू होनी चाहिए। कहा कि वकीलों की आर्थिक सहायता की राशि 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी गई है। 70 साल तक के अधिवक्ता की मृत्यु पर अब 5 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं 70-80 साल के अधिवक्ता को अब 2 लाख रुपये मिलेगा। सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि के साथ ही अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विध्यवासिनी प्रसाद सिंह एडवोकेट को मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश सोनभद्र अशोक कुमार यादव ने शपथ दिलाई। जबकि महामंत्री रामजियावन सिंह यादव एडवोकेट तथा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को विशिष्ट अतिथि हरिशंकर सिंह एडवोकेट ने शपथ दिलाई। समारोह को एमएसीटी न्यायाधीश संजय हरि शुक्ला,वरिष्ठ अधिवक्ता रामप्यारे सिंह,भोला सिंह यादव,सुरेंद्र कुमार पांडेय, रमेश राम पाठक,चन्द्रकान्त शर्मा, धन्नजंय मौर्या आदि लोगों ने सम्बोधित किया। समारोह में एल्डर कमेटी चेयरमैन ओमप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश रॉय, सुरेंद्र पांडेय, गीता गौर, ज्ञानेंद्र शरण रॉय, मनोज पांडेय, जगजीवन सिंह,राजबहादुर सिंह,रणजीत सिंह, विश्राम सिंह, स्वदेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, राम प्रसाद यादव, श्याम बिहारी, प्रेम प्रताप विश्वकर्मा, संतोष श्रीवास्तव, रमेश चौबे आदि लोग उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सुधाकर मिश्र एडवोकेट व संचालन पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव एडवोकेट व निवर्तमान महामंत्री अतुल प्रताप सिंह एडवोकेट ने किया। अध्यक्ष विध्यवासिनी प्रसाद सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया। वहीं अध्यक्षता कर रहे सुधाकर मिश्रा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।