कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों संघ झारखंड बार्डर से सटे क्षेत्र के नैकाहा,चांची कला सहित

स्थानीय बाजार में फुट मार्च किया।थाना प्रभारी ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रख कर शांति व्यवस्था कायम रखने और अराजक तत्वों नक्सलियों के टोह में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सघन काम्बिंग की गई।जँगलो में चरवाहों लकड़हारों से बात चीत कर उंन्हे सलाह दी गयी कि

कोई भी संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करें।ओबरा क्षेत्राधिकारी शंकर प्रसाद ने ग्रामीणों को आह्वान किया कि पुलिस आप का मित्र है।आप की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है भयमुक्त होकर मतदान करें मतदान के दौरान किसी के प्रलोभन में न आए यदि कोई भी व्यक्ति प्रलोभन देता है या देने की कोशिश करता है तो पुलिस को तत्काल सूचना देवें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal