सोनभद्र।सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी का कोयला ले जाते 22 वाहनों को किया जब्त 18 लोगों को किया गिरफ्तार।
एनसीएल खदानों से कोयला चोरी कर चंदासी मंड़ी भेज रहे कोयला चोरों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 22 ट्रक बरामद कर 18 ट्रक चालको को भेजा जेल वही चार चालक फरार होने में कामयाब हुए गुरुवार की रात्रि में जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र में कुल आधा दर्जन चोरी का कोयला लदे वाहनों को पकड़ मामला दर्ज कराया गया है। वही पिपरी में 12 चोपन में 4 कोयला लदे वाहनों को पकड़ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रात्रि में कोयला चोरी के मामले में अनपरा पुलिस ने 6 चोरी के कोयला लदे वाहन बरामद किया वही 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।वही पिपरी पुलिस द्वारा 12 और चोपन पुलिस द्वारा भी चार कोयला लदे वाहन सहित कुल 22 वाहन पकड़े गये है।18 अभियुक्तों को जेल भेजा गया। पूछताछ में वाहन के चालको ने बताया कि एनसीएल की खड़िया खदान से कोयला लेकर महदइया रेलवे साइडिंग सिंगरौली जाना था। महदहियां से कोयला खण्डवां बिजलीघर जाना था। इसकी जगह कागज में हेराफेरी कर दूसरे कागजो पर कोयला चंदासी भेजा जा रहा था कि जनपद के अनपरा,पिपरी,चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरामद कर कायवाही की । पूछताछ मे सामने आये नामों पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम एवं कोयला चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।इसमें जो भी दोषी होगा बख्शा नही जायेगा। इस बीच एनसीएल प्रबन्धन भी मामले को लेकर काफी संजीदा है। प्रबन्धन का कहना है कि खड़िया खदान से कोयला पूरी तरह लीगल ढ़ंग से निकला है । खदान के बाद कोयला कहां लेकर ट्रांसपोटर्स कहां जाता है इसकी एनीसएल जिम्मेदारी नही ले सकता। पूरे मामले में दूरस्थ स्थानों के बिजलीघरों को कोयला भेजने में लगे ट्रांसपोटर्स की इसमे संदिग्ध भूमिका बतायी जा रही है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले की तह तक जाती है अथवा मामला चालकों की गिरफ्तारी कर लीपापोती करने तक ही सीमित रह जाता है।