सोनभद्र-उर्जान्चल में इन दिनों कोयले की हाईटेक चोरियों का मामला प्रकाश में आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे एवं एनसीएल से साठ-गांठ कर पावर परियोजनाओ को रेलवे रैक से जाने वाली कोयले को चांदसी मंडी में बेचा जाता था।वही पॉवर परियोजओ की जाने वाली कोयला कम न पड़े इसके लिये प्रतिदिन लगभग 70 से 80 ट्रक छाई लायी जाती थी जिसे महदेइया तथा कई अन्य जगहों पर मिलाया जाता था।जिस पर यूपी पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही करते हुये लगभग दो दर्जन चोरी का कोयला बरामद किया।जानकारी के अनुसार कागजों का हेरा फेरी बताया जा रहा है।