सत्यदेव पांडेय
चोपन-सोनभद्र- गुरूवार को खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत पटवध में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत उज्जवला प्रेरणा महिला संकुल समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया उक्त संकुल समिति में कुल 21 ग्राम संगठन एवं 245 स्वयं सहायता समूह जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका
संवर्धन हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कोविड-19 में समूह को प्रत्यक्ष रूप से भाग लेने की अपील की गई इसके पश्चात ग्राम पंचायत कोटा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,कोटेदार की दुकान ,गुरमुरा, डाला नगर पंचायत में रामलीला ग्राउंड मे टीकाकरण किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु 15 से 17 वर्ष के लाभार्थियों के टीकाकरण पर विशेष फोकस करते हुए वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय खुराक/डोज की प्रगति बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए गए ग्राम पंचायत कोटा के
टीकाकरण केंद्र पर पंचायत सहायक के अनुपस्थित रहने के कारण सहायक विकास अधिकारी पंचायत को संबंधित पंचायत सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित लाभार्थियों से कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सेवकों आशा कोटेदार एवं आंगनबाड़ी के कर्मचारियों को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सूची बनाते हुए टीकाकरण की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए गए वहीं सायं 5:00 बजे तक विकासखंड चोपन में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों का कुल 2834 एवं 15 वर्ष से 18 वर्ष के कुल 850 लोगों का टीकाकरण किया गया।