रीडर समेत 4 कर्मचारी कोरेना पॉजिटिव
S.K.Mishra
January 20, 2022
सोनभद्र
- जनपद न्यायालय परिसर 48 घण्टे रहेगा सील
- वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी ऑनलाइन सुनवाई
- अब 24 जनवरी को खुलेगा न्यायालय, होगा कामकाज
सोनभद्र। जनपद न्यायालय में कार्यरत रीडर समेत 4 कर्मचारी वृहस्पतिवार को कोरेना पॉजिटिव पाए गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने जनपद न्यायालय परिसर को 48 घण्टे के लिए सील कर उसे सेनेटाइजेशन करने का निर्देश सम्बन्धितों को दिया है। साथ ही मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ऑनलाइन होगी। अब न्यायालय 24 जनवरी को खुलेगा तब कामकाज शुरू हो सकेगा।
बता दें कि जनपद न्यायालय सोनभद्र में रीडर पद पर कार्यरत नंदकिशोर सिंह, जूनियर असिस्टेंट अभिषेक कुशवाहा व प्रवीण कुमार तथा चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मचारी नीलम वृहस्पतिवार को कोरेना पॉजिटिव पाए गए हैं। जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने जिलाधिकारी सोनभद्र एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजा है। जिसमें अवगत कराया गया है कि सोनभद्र बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव दिया गया है जिसमें 48 घण्टे के लिए जनपद न्यायालय परिसर को सील कर सेनेटाइजेशन कराने की मांग की गई है। आदेश के पत्र की प्रति इलाहाबाद हाईकोर्ट, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, जेल अधीक्षक, बार एसोसिएशन आदि को भेजी गई है।
2022-01-20