शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर उपजिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार ने घोरावल विधानसभा के दर्जनों मतदान केंद्रों पर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्र पांडेय पोखर, रानीतारा, बारी महेवा, पतेरी, घेवरी, एलाही, खैराही, बसवा निस्फ, करकी , पापी , केकराही, गौरी निस्फ, परसौना बगही, मदार

का निरीक्षण किया गया। इन मतदान केंद्रों पर मतदान की तैयारी के दृष्टिगत आवश्यक भौतिक सुविधाओं की स्थिति, वेबकास्टिंग हेतु आवश्यक सुविधाएं, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृत कार्यवाही, क्रिटिकल और वनरेबल बूथों पर की गई कार्यवाही समीक्षा ,रूट और कम्युनिकेशन प्लान की समीक्षा, पोस्टल बैलट के लिए फार्म 12D कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा संबंधित बीएलओ की उपस्थिति में समीक्षा की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal