रितेश केशरी बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट
म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खेल मैदान 18 वें अन्तराजिय क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लिंग मुकाबले में हुसानाबाद जमशेदपुर टाटा ने बैढन मध्यप्रदेश को 31 रनों से हरा अगले चक्र में किया प्रवेश टॉस जमशेदपुर की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खो कर 136 रनों पर सिमट गई रनों बैढन के बॉलर दीपक ने चार ओवरों में 8 रन खर्च कर के चार विकेट लिये जमशेदपुर के बल्लेबाज मुशर्रफ खान की 34 रनों की पारी की मद्दत से 136 रनों पर सिमट गई रनों का पीछा

करने उतरी बैढन की टीम 103 रनों पर आल आउट गयी।
पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल के हाथों मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये मैन ऑफ द मैन का पुरुस्कार रितेश केशरी को दिया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका रंजीत जायसवाल व और मु.हकीक ने निभाई तथा कमेंटेटर सुहैब अंसारी सन्दीप पाण्डेय रहे स्कोरिंग रितेश जायसवाल ने की तथा स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने रहे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अफजल अंसारी, मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राजन गुप्ता आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal