
दिल्ली।भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,82,970 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो मंगलवार को 2,38,018 थे. यानी मंगलवार के मुकाबले 44,889 ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या 8,961 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है, जो कुल मामलों का करीब 5 फीसदी है.
देश में पिछले 230 दिनों में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है. वहीं, 441 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है.
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal