संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क /चुर्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत वार गांव में एक महिला के साथमारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने महिला केतहरीर पर मारपीट छेड़छाड़ ,गालीगलौज सहित
अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।प्राप्त जानकारी अनुसार वार गांव निवासीनी महिला ने
पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर में बच्चों के साथ अकेले थी उसको अकेले देखकर गांव का प्रदीप मौर्या हमारे साथ छेड़छाड़ करने लगा जब मेरे द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों एवं मेरे पति के मौजूद होने पर भाग गया लेकिन फिर उसके भाई अजित मौर्या एवं उसके साथ एक

अन्य व्यक्ति द्वारा पुनः मेरे घर पर चढ़ कर गाली गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने मारपीट का विरोध करने पर देख लेने की धमकी देकर फरार हो गए।पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रदीप मौर्या, अजित मौर्या पुत्रगण नागेश्वर मौर्या एवं एक अज्ञात के खिलाफ गालीगलौज , छेड़छाड़ कर मारपीट सहित अन्यधाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर प्रदीप मौर्या, अजित मौर्या पुत्र नागेश्वर मौर्या निवासी वार एवं एक अज्ञात के खिलाफ गालीगलौज , छेड़छाड़ , मारपीट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू हो गई है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal