
लंबे समय से गांजा व्यवसाय से जुड़े कारोबारी की पुलिस अधिकारियों से हुई थी शिकायत
कौशाम्बी संगठित अपराधों पर अब थाना पुलिस और चौकी पुलिस कार्यवाही करने से बचती है जब मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आता है और आला अधिकारी संगठित अपराध पर कार्यवाही करने का निर्देश देते हैं तो चौकी पुलिस सक्रिय हो जाती है इसी तरह का एक मामला टेवा चौकी का सामने आया है जहां लंबे समय से गांजा का कारोबारी बेखौफ तरीके से अपने काले धंधे को अंजाम दे रहा था स्थानीय पुलिस चौकी मूकदर्शक बनी थी मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक ने गांजा कारोबारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया
टेवा पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी व क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी टेवा थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18 जनवरी को टेनशाआलमाबाद तिहारे से मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवमूरत पुत्र कन्धई सरोज निवासी नादीन का पुरवा थाना मंझनपुर को 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 41/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया विधिक कार्यवाही के पश्चात गांजा कारोबारी को पुलिस ने अदालत में पेश कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal