डीएम  टी.के.शिबु ने  जिलाधिकारी सभागार में यूपी टी.ए.टी परीक्षा-2021 के तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की।


सोनभद्र।जिलाधिकारी  टी0के0 शिबु ने आज जिलाधिकारी सभागार में यू0पी0 टी0ए0टी0 परीक्षा-2021 के तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक मेें जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यू0पी0 टी0ई0टी0 परीक्षा-2021 को निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं सूचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें, इसमें किसी भी स्तर  पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी अपना आॅनलाईन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र के मूल प्रति के साथ किसी एक प्रमाण-पत्र, जिसमें प्रशिक्षण प्रतियोगिता का मूल प्रमाण-पत्र  अथवा किसी भी समेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति और सम्बन्धित संस्थान के प्राचार्य/सक्षम अधिकारी द्वारा इण्टरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जिस भी अभ्यर्थी के पास वैद्य प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति एवं उल्लिखित प्रमाण-पत्र नहीं होगा उसे किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर लगे हुए अधिकारी व कर्मचारी एवं परीक्षार्थियों के पास  किसी प्रकार का मोबाइल, नोटबुक, अन्य कोई भी यांत्रिक इलेक्ट्रानिक डिवाइज ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। अभ्यर्थी को परीक्षा के प्रथम पाली प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सुबह 10.00 बजे तक समय  निर्धारित, के पूर्व ही यानी 09.30 बजे तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। 09.30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जायेगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में अपरान्ह 02.30 बजे से शाम 05.00 बजे तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा में 02.00 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश करना अनिवार्य होगा, इसके पश्चात परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। यानी की परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, नामित  पर्यवेक्षक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा कार्य में लगे कर्मचारियों को स्मार्ट फोन, कैमरायुक्त मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्र व्यवस्थापक पर्यवेक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट ले जा सकते है, जो मोबाइल सामान्य की-पैड की हो। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों को संघन तलाशी की जायेगी। अभ्यर्थी किसी प्रकार की नकल सामग्री एवं प्रयोग किये जाने वाले अनुचित साधन के साथ परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न कर सकें। परीक्षा केन्द्र के आस-पास क्षेत्र की फोटो स्टेट की दुकानें 200 मीटर की परिधि में पूर्णतया बन्द रहेगी। परीक्षा के दौरान यदि किसी अभ्यर्थी के पास नकल सामग्री प्राप्त होती है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी। प्राथमिक स्तर की प्रथम पाली की परीक्षा में 6724 छात्र-छात्रा सम्मिलित होंगें, जिनके लिए 12 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं और सायं द्वितीय पाली उच्च प्राथमिक स्तर में 07 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं, जिसमें 4038 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगें। विद्यालय में प्रवेश करते हुए पुरूष वर्ग की तलाशी पुरूष शिक्षक द्वारा व महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला शिक्षिकाओं द्वारा संघन तलाशी ली जायेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी  राकेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक  रविशंकर, उप जिलाधिकारी सदर  राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल  रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी  ओबरा  जैनेन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  हरिवंश , अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Translate »