पर्यटकों के लिए पोर्टेबल शौचालय व ई-रिक्शा का भी होगा प्रबंध
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत माडा इको पार्क के विद्युतीकरण के लिए जिला प्रशासन के साथ रुपये 25.13 लाख के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |
एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक अमलोरी श्री सतीश झा ने तथा जिला प्रशासन की ओर से श्री मधु वी राज आईएफएस, डीएफओ सिंगरौली ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |
एनसीएल सीएसआर के तहत दिए गए इस फ़ंड से माडा ईकोपार्क में आने वाले पर्यटकों के लिए उपलब्ध खेल व मनोरंजन गतिविधियों अन्य सुविधाओं को और भी प्रभावी व बेहतर किया जा सकेगा जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी ।
यही नहीं, सीएसआर के तहत पार्क में आगंतुकों की सुविधा के लिए इसी वित्त वर्ष में 02 यूनिट पोर्टेबल शौचालय और 03 यूनिट ई-रिक्शा भी प्रदान किए जाएंगे।
ग़ौरतलब है कि हाल ही में एनसीएल ने सिंगरौली परिक्षेत्र में इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । एनसीएल इस परिक्षेत्र में तीन इको पार्क का विकास करने के साथ ही पर्यटकों को सिंगरौली इको पर्यटन सर्किट व इस परिक्षेत्र की सांस्कृतिक व जनजातीय विविधता के बारे में जागरूक भी कर रही है ।