टीकाकरण अभियान में लाये तेजी-नोडल अधिकारी श्री जुहेर बिन शगीर
15 से 18 वर्ष के आयु के किशोरों को भी शत-प्रतिशत टीके के प्रथम डोज टीकाकरण कराया जाये सुनिश्चित-नोडल अधिकारी जुहेर बिन शगीर
सोनभद्र।जनपद के नोडल अधिकारी जुहेर बिन शगीर (विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन) ने आज सर्किट हाउस के सभागार में कोविड-19 के रोक-थाम हेतु जनपद में कराये जा रहे कार्यों व कोविड-19 टीकाकरण के प्रगति के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नोडल अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों को शत-प्रतिशत प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये और जनपद में 15 से 18 वर्ष के आयु के किशोरों को भी शत-प्रतिशत टीके के प्रथम डोज कराया जाना सुनिश्चित करेें। जनपद में संचालित निगरानी समितियों एवं इन्टीग्रेटेट कोविड कामन सेन्टर/आई0सी0सी0 को पूर्णतः सक्रिय किया जाये और निगरानी समितियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये, उनके आवंटित क्षेत्रों में किन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया गया है, उसके सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे टीकाकरण के रफ्तार में तेजी लाया जा सके। इसी प्रकार होम आईसोलेशन में आये हुए व्यक्तियों के साथ चिकित्सक तथा निगरानी समितियों का सम्पर्क स्थापित रहें और कोरोना लक्षण युक्त व्यक्तियों को होम आईसोलेशन में ईलाज एवं उनकी निरन्तर मानीटरिंग की जाये और कोविड पाॅजिटीव व्यक्तियों को मेडिसीन किट की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय। लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंिसंग का पालन करने हेतु जागरूक भी किया जाये। ठण्ड के दृष्टिगत रैन बसेरों में समुचित प्रबन्ध तथा चिन्हित स्थानों पर अलाव आदि की बेहतर ढंग से व्यवस्था सुनिश्चित की
जाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 अमित पाल शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 रमेश सिंह ठाकुर, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला स्तरीय अधिकारीगण व चिकित्सकगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।