बार-बेंच में सामंजस्य जरूरी: न्यायमूर्ति दिनेश पाठक

  • न्याय मंदिर का पुजारी होता है अधिवक्ता: अरुण कुमार त्रिपाठी
  • मेडिकल के लिए मिले 10 लाख: जय नारायण पांडेय
  • सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सकुशल सम्पन्न


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन प्रांगण में शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सबसे पहले मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक, विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट एवं विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति पर माल्यर्पण किया। मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक ने कहा कि बार-बेंच का सम्बंध बना हुआ चाहिए तभी सही मायने में कामकाज हो सकता है। बगैर बार एसोसिएशन के सहयोग के न्याय प्रक्रिया बाधित ही रहती है। इसलिए एकदूसरे का सहयोग जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता न्याय मंदिर का पुजारी होता है, जबकि न्यायाधीश परमेश्वर का रूप होता है। अन्याय के विरूद्ध न्याय देने वाला न्यायाधीश परमेश्वर है। जबकि कर्मयोगी अधिवक्ता होता है। कहा कि न्याय दिलाना और देना दोनों कठिन कार्य है। अन्याय देखकर सही मायने में जो अधिवक्ता है वह चुप नहीं रह सकता, क्योंकि अधिवक्ता को कोई भी डरा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि न्यायधीशों की रक्षा का कार्य बार एसोसिएशन करता है। गरीब की पीड़ा पढ़कर उनको न्याय दिलाने वाला ही अधिवक्ता, फकीर, संत, पुजारी कहलाता है।
विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता एवं उसके परिवार के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रदेश एवं देश की सरकार ने कोई योजना का लाभ नहीं दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री जी को पोस्टकार्ड भेजकर 10 लाख रुपये अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार को मेडिकल के लिए दिलाए जाने को मांग की जा रही है। सोनभद्र जिले से भी कम से कम 500 अधिवक्ताओं द्वारा पोस्टकार्ड भेजकर मांग करने की जरूरत है।
जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव ने कहा कि वादकारी/ जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए बार एसोसिएशन के सहयोग जरूरी है। वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण प्रताप सिंह एवं गजेंद्र नाथ दीक्षित एडवोकेट ने स्वागत भाषण दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट ने कहा कि सभी का सहयोग मिलेगा तो अपने दायित्व का निर्वहन करूंगा। निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी का आभार जताते हैं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदुम्न त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारी खलीकुज्ज्मा, राहुल मिश्रा, सत्यजीत पाठक, पंकज श्रीवास्तव, सूरज मिश्रा, निवेदिता सिंह, शुभ्रा प्रकाश के अलावा सदर विधायक भूपेश चौबे, मुरली धर शुक्ल, अमरनाथ मिश्र, प्रभाकर राम पाठक, रमेश राम पाठक, भोला सिंह यादव, बी सिंह, विनोद चौबे, राजबली चौबे, सुरेंद्र पांडेय, विजय प्रकाश पांडेय, रमाकांत श्रीवास्तव, आत्म प्रकाश त्रिपाठी, सत्यदेव पांडेय, पूनम सिंह, गीता गौर, धीरज पांडेय, रमेश देव पांडेय, गोविंद मिश्रा, आशीष पाठक, ज्ञानेंद्र शरण रॉय, सुशील चौबे, दिनेश अग्रहरि, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, संतोष श्रीवास्तव, परवेज अख्तर खां, उमेश कांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

अध्यक्ष, महामंत्री समेत 23 ने ली शपथ

सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट को विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने शपथ दिलाई। वहीं दूसरे विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह एडवोकेट, उपाध्यक्ष 10 वर्ष के उपर राजकुमार सिंह एडवोकेट एवं यादवेंद्र नारायण सिंह एडवोकेट। उपाध्यक्ष10 वर्ष के नीचे ज्वाला प्रसाद एडवोकेट एवं परमानन्द एडवोकेट। महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय विकास शुक्ल एडवोकेट, संयुक्त मंत्री प्रशासन सीताराम चौहान एडवोकेट व संयुक्तमंत्री प्रकाशन श्रीमती कंचन सिन्हा एडवोकेट, कार्यकारणी सदस्य वरिष्ठ इंद्रकुमार सिंह एडवोकेट, अरुण कुमार पाण्डेय एडवोकेट, प्रद्युम्न कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, बृजेन्द्र कुमार एडवोकेट, नीरज कुमार सिंह एडवोकेट व दिनेश दत्त पाठक एडवोकेट तथा कार्यकारिणी सदस्य कनिष्ठ मनोज कुमार एडवोकेट, कमलेश सिंह पटेल एडवोकेट , विवेक कुमार पाण्डेय एडवोकेट, संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, सत्यनारायण गुप्ता एडवोकेट व रमेश कुमार पाल एडवोकेट को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।

पदाधिकारियों, सदस्यों को दिया गया प्रमाण पत्र
सोनभद्र। मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक ने सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट को प्रमाण पत्र दिया। जबकि महामंत्री चंद्रपाल शुक्ला एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशुमान सिंह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट समेत 22 पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट ने प्रमाण पत्र दिया। वहीं एल्डर कमेटी चेयरमैन कृपा नारायण मिश्र एडवोकेट ने सकुशल चुनाव संम्पन्न कराने पर मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट एवं सहायक चुनाव अधिकारी शशि कुमार मिश्र एडवोकेट को प्रमाण पत्र दिया।

अतिथियों को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति दिनेश पाठक, विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सह अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि यूपी बार काउंसिल के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय एडवोकेट, जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजीव कुमार त्यागी, जिलाधिकारी टीके शिबू, पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एल्डर कमेटी चेयरमैन केएन मिश्र एडवोकेट, नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट, निवर्तमान अध्यक्ष चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं आचार्य संतोष धर द्विवेदी, आर्यन्स एकेडमी की शिक्षिकाओं नीलम त्रिपाठी एवं स्तुति मिश्रा के साथ ही स्कूल की छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Translate »