बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ग्यारह जनवरी से ही धनवंतरी महामाया हास्पिटल में थी भर्ती
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी बाजार में स्थित धनवंतरी महामाया हास्पिटल में प्रसव कराने आई महिला कोरोना पाज़िटिव मिली जानकारी के अनुसार अस्मिना खातून पत्नी मीना निवासी जरहां पौती पाथर थाना बीजपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में मंगलवार को प्रसव के लिए आई थी चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था परंतु जाते समय बभनी मुख्य बाजार में हास्पिटल देख लोगों ने

वहीं भर्ती करा दिया मंगलवार को ही महिला का सैंपल भेंज दिया गया था परंतु आज रिपोर्ट पाज़िटिव आने पर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। जब इस संबंध में चिकित्सालय प्रबंधक डाक्टर डी.के गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हम अभी बाहर आए हैं महिला के कोरोना पाज़िटिव मिलने के बाद सभी चिकित्साकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है सभी चिकित्साकर्मियों के जांच के बाद ही दोबारा हास्पिटल संचालित किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal