सोनभद्र- आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है, शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष हाथीनाला के नेतृत्व में थाना पुलिस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने चुनाव के दौरान आमजन से शांति बनाए रखे जाने की अपील की साथ ही

माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है शुक्रवार को हाथीनाला थाना पुलिस ने बड़ी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ अलग-अलग गांव चौराहे तक फ्लैग मार्च किया। क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद ने बताया कि चुनाव के दौरान माहौल

बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। हाथीनाला इंस्पेक्टर रविंद्र प्रसाद ने कहां की हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर भी नजर है। चुनाव में किसी भी तरह का माहौल खराब ना हो इसके लिए पूरी तैयारी हो गई है। उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखे जाने की अपील की साथ ही माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि अराजकता फैलाने वालों असामाजिक तत्व किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal