चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम देवता लाखन वीर बाबा का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गुरूवार को चौबीस घंटे अखंड हरिकिर्तन का शुभारंभ विधि विधान से पूजन अर्चन कर किया गया व

शुक्रवार को हरिकिर्तन समापन के पश्चात बाबा का श्रृंगार कर हवन पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।वही इस भंडारे का आयोजन नगर सहित गांव के आस पास के छोटे छोटे दुकानदारों के आपसी सहयोग व मेहनत से इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि नगर के हाइडिल कालोनी में रेलवे लाइन के समीप वर्षों पुराना लाखन बीर बाबा भगवान का मंदिर है जहां सबके सहयोग से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमे चोपन गाँव, हाईडिल कालोनी, चोपन बाजार,सहित नगर से भारी संख्या में लोग पहुंच कर

भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है लेकिन इस बार कोविड की वजह से भीड़ थोड़ा कम था और कोवीड प्रोटोकाल का भी पालन कराया जा रहा था। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली, राधारमण पाण्डेय,विवेक यादव, बाबा फौजदार कमेटी के दयाराम, दयाशंकर , लोकनाथ केसरी, बबलू सिहं, अमरनाथ, निर्मल साहनी, बड़क गुप्ता, मुन्ना केशरी, कैलाश मौर्या, सुनील, सागर , सुनील, कल्लू सहित सैकडों की संख्या मे भक्त मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal