म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित बिड़ला विधा मन्दिर इण्टर कालेज परिसर का गुरुवार शाय 5 बजे एडिशनल एस.पी विजय शंकर मिश्रा ने विधान सभा चुनाव सकुशल सम्पन्न करने के लिये बूथ स्थल का औचक निरीक्षण किया। श्री मिश्रा ने बताया कि चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जवानों की

रवानगी यही से होगी जिस कारण परिसर में पानी की सुविधा,बिजली की ब्यवस्था तथा शौचालय तथा साफ सफाई की जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य से ली गईं है। इस दौरान म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी,दया शंकर विश्वकर्मा ,नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal