स्व० गौरीशंकर सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का रांची बना विजेता

शाहगंज-सोनभद्र- जंग बहादुर सिंह इण्टर कालेज के ग्राउंड में क्रिकेट मैच चल रहे स्वर्गीय गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच चोपन एवम रांची के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में टाँस चांदी के सिक्के से उछाला गया व रांची ने पहले टाँस जितने के बाद

पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 18 ओवरों में 109 रन 9 विकेट के नुक़सान पर बनाए और चोपन को 18 ओवरो में 110 रन का लक्ष्य दिया। मैच में सर्वाधिक रन बल्लेबाज मनीष ने 27 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 32 रन बनाए जिसमें 1 छक्का एवम 3 चौका शामिल रहा।

जबाब उतरी चोपन की टीम प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में 18 ओवर में मात्र 108 रन ही बना पाई और यह मैच रांची ने 1 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आलोक शर्मा और प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार

चोपन के आकाश को दिया गया। इस मैच के अंपायर अमित सिंह एवं खुर्शीद हाशमी, स्कोरर कृष्णा एवम काशिम  हासमी, कमेंटेटर की भूमिका में अमृत गुप्ता व अरविंद पटेल रहे व कमेटी के पदाधिकारी सुरेश सिंह, आलोक पटवा, मनोज केशरी, रोहित सिंह, रिंकू लाल, राजू ,अल्ली, विशाल केशरी,सुशील सिंह, कुलदीप पटेल, संतोष वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व समाजसेवी आद्या पांडेय मौजूद रहे।

Translate »