घोरावल- सोनभद्र- घोरावल कोतवाली क्षेत्र के दौरा धौराकुंड गांव में बुधवार सुबह एक युवक ने गड़ासे से अपना गर्दन काटकर आत्महत्या कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम सीताराम यादव उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र गोरा लाल यादव है। प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के मुताबिक करीब इस वर्ष जून महीने में युवक के पिता की मौत हो गई थी उसके बाद से वह सदमे में था। मृतक के भाई विनोद यादव

ने बताया कि बुधवार सुबह उसने घर में चिल्ला कर कहा कि मेरी गर्दन कुछ लोग काट रहे हैं या काट देंगे। तब विनोद ने उससे कहा कि तुम डरो मत चौरी पर जाकर के देवता दानी मना लो सब ठीक हो जाएग। इसके बाद अचानक सीताराम यादव ने घर में रखे गड़ासे से अपने गर्दन पर वार कर लिया और तड़पने लगा थोड़ी देर में उसकी मृत्यु हो गई घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि मृतक सीताराम के पिता की जून महीने में मौत हो गई थी, जिसके बाद वह सदमे में था। बुधवार सुबह उसने गड़ासे से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर लिया, शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal