कोविड वैक्सीनेशन में अपेक्षित सुधार हेतु जिलाधिकारी ने की कल सायंकालीन बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- ब्लॉक रावर्टसगंज, घोरावल चोपन और म्योरपुर में सत्रों की संख्या प्रति ब्लॉक 75 एवं ब्लॉक चतरा, बभनी, नगवा एवं दुद्धी में सत्रों की संख्या 25 प्रति ब्लॉक होगी, जिसमें वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। उक्त हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक दिन पूर्व ही माइक्रो प्लान समस्त ब्लॉक अधीक्षकों द्वारा उपलब्ध करा दिया जाए।

2: overdue एवम FLW लाभार्थियों की सूची कार्यालय जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) एवं डीआईओएस तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए जिससे कि समस्त कार्यालयाध्यक्षों के द्वारा लाभार्थियों को सत्र स्थल तक लाने के लिए प्रेरित किया जाए।
3: प्रत्येक ब्लॉक द्वारा 60% टीम कोटे की दुकान 20% टीम स्प्लिट सेशन हेतु तथा शेष टीम स्कूल पर भेजा जाय।
4: जिला विद्यालय निरीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि स्कूल प्रिंसिपल द्वारा समस्त छात्रों को वैक्सीनेशन हेतु विद्यालय पर बुला लिया जाए एवं इसकी सूचना स्कूल प्रिंसिपल द्वारा 1 दिन पूर्व ही ब्लॉक अधीक्षक को दे दिया जाए।
5: समस्त बीपीएम और बीसीपीएम प्रत्येक दिन आयोजित किए जाने वाले सत्र हेतु निर्धारित लक्ष्य और उपलब्धि की सूचना कार्यालय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करेंगे।
6: जिला पंचायत राज अधिकारी एवम जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कम उपलब्धि वाले ग्राम पंचायतों का चिन्हांकन कर उक्त गांव के ग्राम प्रधान एवं कोटेदार को वैक्सीनेशन में सक्रिय भागीदारी करने हेतु निर्देशित किया जाए, निष्क्रिय ग्राम प्रधान एवं कोटेदार के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु डीपीआरओ एवम डी एस ओ द्वारा कार्यवाही किया जाए।
7: लेखपाल एवं कोटेदार के सहयोग से ग्राम पंचायत सेक्रेटरी प्रत्येक गांव में प्रथम डोज से वंचित लाभार्थियों की सूची पृथक से तैयार कर कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी एवं इस ग्रुप में उपलब्ध कराएंगे।
8: समस्त ब्लॉक अधीक्षक एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण करते हुए प्रत्येक एएनएम और उसके अंतर्गत स्थित आशा के द्वारा तैयार की गई ड्यू लिस्ट (टीकाकारण रजिस्टर, निर्वाचन सूची तथा कोटेदार के पास उपलब्ध सूची के द्वारा) का अवलोकन एवं सत्यापन करेंगे तथा प्रथम डोज से वंचित लाभार्थियों को टीकाकरण हेतु सत्र स्थल तक मोबिलाइज करेंगे।

Translate »