कचड़ा ढो रहा ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित, एक की मौत

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- अगोरी बालू साईड पर कचड़ा ढो रहा ट्रैक्टर गुजरी चढ़ाई पर अनियंत्रित हो कर पलट गया जिसमें विजय यादव पुत्र मन्नू यादव निवासी विजौरा उम्र लगभग 19 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी। जानकारी पर पहुचे ग्रामीणों ने उसे तत्काल चोपन स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार

विजय अपने ट्रैक्टर से कचड़ा लोडकर अगोरी स्थित बालू साईड पर गिरा रहा था सुबह जैसे ही ट्रैक्टर में कचडा भर कर गिराने हेतु निकला उसी समय ट्रैक्टर नियंत्रण से बाहर हो कर सड़क के किनारे खाई में चला गया जिसमें चालक विजय दब गया, राहगीरों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे चोपन स्वस्थ केंद्र ले जाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुँची जुगैल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया, बताते चले कि विजय मन्नू का इकलौता पुत्र था ।

Translate »