
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी डाक बंगले में हुआ पदों का चुनाव
बभनी। रविवार को देर शाम बभनी डाक बंगले में ब्लाक प्रमुख संघ का चुनाव हुआ। चुनाव में जनपद के सात ब्लाकों के ब्लाक प्रमुख व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बभनी स्थिति पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में ब्लाक प्रमुख संघ का चुनाव हुआ। चुनाव में बभनी के ब्लाक प्रमुख बेबी राजन सिंह को अध्यक्ष चुना गया वहीं करमा के ब्लाक प्रमुख सीमा देवी को महामंत्री के पद पर चयन किया गया। सभी लोगों ने अध्यक्ष और महामंत्री का जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया। ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि गांव में समुचित विकास हो सके इसके लिए सभी को परी लगन और निष्ठा के साथ काम करना होगा।कहा सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने साथ लेकर चलें और गांव में कामों का प्रस्ताव कराकर प्रमुखता से काम हो। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने कहा कि जनता की सेवा करना मेरा प्रमुख कर्तव्य है। गांव के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध हूं।राजन चौधरी ने कहा कि जनता अपने अथक प्रयास से प्रतिनिधि का चुनाव करती है।इस दशा में सभी लोगों को अपने सदस्यों का ख्याल रखते हुए गांव में समस्याओं का निराकरण करें।इस मौके पर म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड, दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी, ब्लाक प्रमुख चतरा शक्ति सिंह, ब्लाक प्रमुख चोपन लीलावती ब्लाक प्रमुख रावर्ट्सगंज अजीत रावत, शिवप्रताप सिंह,बीडीसी रामसागर, राजकुमार उपस्थित रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal