- खनिज विभाग की दोहरी नीति का हुआ उजगार, जांच के नाम पर जगह-जगह वाहनों से निकाले हवा, ट्रैफिक हुए जाम
- वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग रात भर रहा जाम
- रात भर निजी वाहन समेत बस यात्री रहे परेशान
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- शनिवार शाम को आचार संहिता लागू होते ही जहां शासन प्रशासन हरकत में आई, वहीं खनिज विभाग रात 7 बजे से ओवर लोड वाहनों की जांच के नाम पर मारकुंडी करगरा मोड़ से घाटी होते हुए टोलप्लाजा के तक ओवर लोड वाहनों के पहियों के जगह-जगह हवा निकाल देने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिससे छोटी बड़ी वाहनों के द्वारा पास लेने के चक्कर में ट्रैफिक पुरी तरह जाम हो गई। जिससे पुरी रात बस यात्री छोटे बड़े सभी वाहन जाम में फंसे रहे। जाम के झाम को देखते हुए खनिज विभाग के लोगों ने

रविवार सुबह 10 बजे के लगभग आचार संहिता को ताक पर रखकर ओवर लोड, अण्डर लोड वाहनों का छोड़ने का सिलसिला चालू किया जिसमें जाम के झाम से आम जनमानस को निजात मिला। ओवर लोड वाहनों के चालू बन्द के सिलसिले से खनिज विभाग की दोहरी नीति साफ उजागर होने से वाहन स्वामियों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध वाहन स्वामियों और चालकों ने शासन के उच्चाधिकारियों से खनिज विभाग की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है और लोडिंग प्वाइंट से ट्रक चालकों व मालिकों को ओवर लोड लादने के लिए मजबूर किया जा रहा है। जिससे विवश होकर वाहन स्वामी व चालक ओवर लोड लोडिंग के लिए मजबूर है, अगर लोडिंग प्वाइंट से वाहन स्वामियों को एक निर्धारित मानक तय कर दिया जाता तो चलने में आसान होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal